केजरीवाल से तुलना किये जाने पर भड़के तमराज किलविश, कहा हम अँधेरा फैलाते हैं रायता नहीं

मुम्बई: - “अँधेरा कायम रहे” के मशहूर नारे से देश भर में जाने जाने वाले व्यक्ति किले शप्रसाद विश म्भरनाथ जमघटिया जिन्हें के इन शार्ट किलविश भी कहा जाता है आजकल मुम्बई में अपना NGO चला रहे हैं। उन्हें “तमराज किलविश” कहने वाले उनकी नुमाइंदो की संख्या आज भी कम नहीं है। हाल ही में एक प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया से बात करते हए तमराज किलविश तब भड़क उठे जब एक रिपोर्टर ने उनकी तुलना आम आदमी पार्टी के सुप्रीमो नेता और देश के जाने माने अभिनेता श्री अरविन्द केजरीवाल जी से कर डाली। पेश है उस प्रेस वार्ता के कुछ अंश: गुस्साए तमराज किलविश रिपोर्टर:- तमराज, आप आजकल एक सोशल वर्कर हैं, अपना NGO चलाते हैं। इस बीच लोग कह रहे हैं के आप राजनीति में घुसने वाले हैं और अपनी पॉलिटिकल पार्टी बनाने वाले हैं क्या ये सच है? तमराज किलविश: - देखिये भविष्य में हम क्या करने वाले हैं ये कोई नहीं जानता। भविष्य अन्धकार के समान काला है, अज्ञात है। इसीलिए हम कहते हैं कि अँधेरा कायम रहे हमेशा। तभी कायम रहेगा तुम्हारा वजूद। रिपोर्टर:- नहीं आपने मेरे सवाल का जवाब नहीं दिया? लोग कह रहे हैं के आ...